संवाददाता – आशीष भूषण झा
मंसूरचक (बेगूसराय)थाना क्षेत्र के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या 3 फरापुरा टोला के समीप खेत से गुप्त सूचना के आधार पर मंसूरचक पुलिस थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को देर संध्या खेत में गाड़ी से उतार कर रखें गये शराब की सुचना पुलिस पहुंची तो देखकर हक्का बक्का रह गयी ।

थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश निर्मित इंपिरियल ब्लू शराब की 375 एमल कि 77 कार्टून 1848 बोतल कुल 693 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि कारोबारी फरार हो गया । थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि जो भी धंधे में संलिप्त हैं उनका पहचान हो गया है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

लेकिन धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं होना भी एक आश्चर्यजनक दिख रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को करीब 77 कार्टून शराब हाथ लगा है। वही ग्रामीणों में यह चर्चा सारे आम हो रही है कि बहुत दिनों से फरपुरा गांव में कारोबारी सक्रिय थे।
