जाली नोट के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

शिवहर से रंजीत कुमार डे के साथ मनोज कुमार की रिपोर्ट

शिवहर–शिवहर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने दी है। उन्होंने बताया है कि विशेष अभियान के तहत वाहन चेकिंग पिपराही पुलिस के द्वारा अंबा कोठी में की जा रही थी इसी दौरान एक कार की तलाशी ली गई जिसमें कार की डिक्की में रखे 5 लाख जाली नोट बरामद किया गया साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ₹100 का 300 पीस एवं ₹200 का 100 पीस बरामद किया गया साथी चारपहिया वाहन को भी जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान कुंदन कुमार व विशाल कुमार के रूप में की गई है दोनों पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा कला निवासी हैं ।जाली नोट के साथ दोनों किसी दूसरे जगह डिलीवरी देने जा रहे थे। दोनों से पूछताछ जारी हैं कि आखिरकार पैसा कहां से आया और किसे डिलीवरी देनी थी ।वही समकालीन अभियान के तहत कुल 29 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें22 शराब कारोबारी और शराबी शामिल है तथा अन्य कांड में सात की गिरफ्तारी हुई है।

GKA News से जुड़ने के लिए या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें :- 8271791023 पर।