अपनी उजागर होने से बचाने के लिए मेरे कार्यक्रर्ता पर हुआ लाठीचार्ज :- चिराग पासवान
बेरोजगारी को बढ़ावा, जहरीली शराब पिलाकर मार देना ही है सरकार का काम :- चिराग पासवान
रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट

पटना :- बप्पी लहरी के पर शोक व्यक्त किया चिराग पासवान ने पॉप म्यूजिक में भारत में एक अलग पहचान बनाये है बप्पी लहरी दो मिनट का मौन भी रखा । संत रविदास की जयंती पर लोग उनके रास्ते पर चलने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप कहा पुलिसकर्मियों पर मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं मैं गृह मंत्री संयोग से मुख्यमंत्री भी है उन पर आरोप लगा रहा हूं। कि वह अपने सिपाहियों को आदेश दिए की चिराग पासवान का काफिला रोक लो जब मैं उनके खिलाफ बिहार में हो रहें करप्शन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर आया तो मेरी आवाज बंद करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने पुलिस को रोकने का आदेश दे दिया । मुख्यमंत्री को कहा आप 15 साल से हैं आप अपनी उपलब्धि बताइए एक सुई का कारखाना भी नहीं खोल पाए जितनी बंद पड़ी मीले हैं उन्हें चालू किया जाए तो बेरोजगारी दूर होगी।

बिहारियों पर गोली चलवा दे और जहरीली शराब पिलाने के अलावा मुख्यमंत्री जी क्या कर रहें हैं। युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के मिशन पर निकलें है नीतीश कुमार, बेरोजगारी पर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए चिराग ने बताया उम्र खत्म हो रहें हैं, युवाओं की और अभी भी नौकरी का इंतजार में लगे हुए हैं। ना ही तो आप नई भर्ती करवाएंगे ना तो रोजगार के अवसर पैदा किए और जब सड़क पर बेरोजगारों की टोली अपनी मांग को मंगवाने के लिए उतरता है तो आप लाठियां चलवाते हैं। चिराग पासवान ने कहा जब हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहें थे जेपी गोलंबर से अपने कार्यकर्ताओं के साथ शांति से जा रहें थे। डाक बंगला चौराहा पर हमें रोक दिया गया क्या मुख्यमंत्री जी चाहते थे कि अप्रिय घटना घटे आयकर गोलंबर पर पुलिस मुझे से मीठी-मीठी बातें करतें हुए आगे तक ले गए और पीछे मेरे कार्यकर्ताओं पर अंधा धुंध लाठियां चलाया यह तो मैं देख लिया।

उसके बाद मैं उल्टी दिशा में दौड़ कर गया और कार्यकर्ताओं के बीच में हुआ तो पुलिस शांत लाठी चलाना रोका । बाद में हम लोग शांति के साथ गिरफ्तारी दिये । मेरी मां कल साथ में थे लेकिन मेरी मां जानती है मैं डरने वाला नहीं था गजब परंपराओं की शुरुआत कर रहें हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हम लोग को गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया और फिर हम लोग पर एफआईआर कर दिया गया। आगे मिडिया को संबोधित करते बताएं मेरे आवाहन पर यह मार्च था, मेरे नेतृत्व में पूरा काफिला निकला था, मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं , फिर हम पर एफआईआर क्यों नहीं किया गया । हमें क्यों वंचित रखा गया, पूरे कार्यक्रम का कर्ताधर्ता मैं था। मुझे छोड़ दिया गया, वो इसलिए कि मैं नेता बन जाऊंगा मुख्यमंत्री जी की यही सोच थी ।मुख्यमंत्री जी झूठ बोलते हैं कि मैं छात्र आंदोलन से निकला हूं, मेरे पिताजी भी छात्र आंदोलन से निकलें नेता थे ,जेपी आंदोलन के समय से मेरे पिताजी आंदोलन किए, मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हम भी जेपी आंदोलन में थे तो फिर छात्रों पर लाठियां कैसे चलवा दिये मुख्यमंत्री ने जेपी आंदोलन से राजनीति करनें वाले नेता ऐसा नहीं कर सकते हैं।
