रंजीत कुमार डे के साथ श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

बोल बम के जयकारों से अजगैबीनाथ धाम हुए गुंजयमान।।

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे माघी पूर्णिमा को लेकर शिव भक्तों कि भीड उमड पडी हैं।और शिव भक्तों के द्वारा बोल बम के जयकारों पुरा वातावरण भक्ति मय हो गया।

वहीं शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर अजगैबीनाथ मे पुजा पाठ करते हुए।बाबा भोलेनाथ से मन्ते मांगे। आज के दिन माघी पूर्णिमा को खासकर मिथलांचल, मधुबनी, दरभंगा, साहरसा सहित इत्यादि जगहों से अजगैबीनाथ धाम पहुचकर उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुए मंदिर मे पुजा पाठ कर बाबा बैधनाथ धाम पैदल यात्रा कर बाबा भोलेनाथ को जल अभीषेक करते हैं।ऐसी प्रमपरा है की माघी पूर्णिमा को शुभ लग्न माना जाता।

एक मार्च को महाशिवरात्रि इसके लिए. शुभ लग्न मानकर गंगा स्नान करने बिहार एंव झारखंड सहित अन्य.राज्यों से पहुचकर गंगा स्नान कर पुजा पाठ करते हुए मन्ते मांगते हैं।वहीं अजगैबीनाथ महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि माघी पुर्णिमा शुभ दिन माना जाता हैं।

इस लिए शिव भक्तों गंगा स्नान के लिए पहुचते हैं।इसको लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा जगह जगह पुलिस बल की तैनाती कि गई भीड मे नियंत्रण किए जा रहे है।नगर परिषद द्वारा बेरिकेटिंग एंव साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं।

अंचलाधिकारी शंभुशरण राय के द्वारा गंगा घाटों मे एसडीआरएफ टीम को मुस्तैदी से लगा गए हैं।शिव भक्तों को गहरे पानी मे नहीं जाने घाट खतरनाक के संकेत दिए जा रहे हैं।।
