सड़क हादसे में टेम्पू चालक की हुई मौत

महफूज आलम ब्यूरो की रिपोर्ट

अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक टेम्पू चालक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतक की पहचान गीदरगंज गांव के मोo निजामुद्दीन के रूप में हुई है। वो रविवार को सवारी को लेकर दरभंगा टेम्पू में गया था। घटना से गांव में मातम है।

सवारी को लेकर गया था दरभंगा – परिजनों के अनुसार मृतक निजामुद्दीन शनिवार को सवारी लेकर दरभंगा गया हुआ था। अगले दिन रविवार की सुबह वो सवारी को लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। उसी क्रम में कन्हौली के पास एनएच 57 पर टेम्पू दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और इस हादसे में मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है जिसे देखकर पूरा गांव गमगीन है।

गांव में पसरा मातम – मृतक मोo निजामुद्दीन अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री और पत्नी सहित परिवार को बीच सफर में ही छोड़ गया। मिली जानकारी के टेम्पू ही मृतक के परिवार की आमदनी का एकमात्र स्रोत था। मृतक टेम्पू चलाकर किसी अपना और अपने परिवार का अपना गुजर-बसर करते था। मुखिया अफसाना खातून ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को जरूरी सहायता देने की मांग की है।