संवाददाता – रामबिनोद कुमार
नावकोठी (बेगूसराय)प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न राजस्व ग्राम के भूमि विवाद निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस शिविर में आज मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ है जो मो० इलियास एवं ग्रामीण ज़नता पंचायत राज विष्णुपुर वार्ड न० 9 बनाम विकास चन्द्र भारती पिता विधान चन्द्र भारती ग्राम देवपुरा वार्ड न० 9 का नया आवेदन प्राप्त हुआ है।यह मामला रास्ता संबंधी विवाद का है, जिसमें सुनवाई के दौरान मापी कराकर रास्ता निकालने पर सहमति बनी। 18 आवेदनों की संख्या पेंडिंग बताया गया है,जिसमें एक नया आवेदन आया और एक आवेदन को निष्पादित किया गया।

अब पेंडिंग आवेदनों की संख्या 18 बचा हुआ है। एक आवेदन को सुनवाई कर निष्पादित किया गया जो अशोक मेहतर पिता स्व० रामदेव मेहतर ग्राम नावकोठी बनाम भूषण सिंह पिता रमेश प्रसाद सिंह ग्राम नावकोठी का मामला है।यह आवेदन पट्टा भूमि पर अवैध दखल के संबंध में था जिसे सुनवाई कर निष्पादित किया गया।
इसमें अंचलाधिकारी राकेश सिंह यादव, थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन,एस आई खामस चौधरी, एएसआई अनिल मिश्र,राजस्व अधिकारी धनश्री बाला, राजस्व अधिकारी शंभू कुमार पासवान, अरूण कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
